सुल्तानपुर। चांदा थाना क्षेत्र के मंदनपुर देवरांव गांव में मंगलवार सुबह एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका नीलम (20) की शादी करीब दो साल पहले राजा नामक युवक से हुई थी। घटना के बाद परिजनों ने ससुराल पक्ष पर डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

परिजनों का कहना है कि राजा निषाद (18), जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है और मुंबई में रहता है, ने नीलम पर अचानक हमला कर दिया। उनके अनुसार, राजा ने बिना किसी कारण डंडा उठाकर नीलम पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना के तुरंत बाद नीलम को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेजा गया। नीलम का मायका जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के मेड़ा गांव में है।

चांदा थाना के प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा ने कहा कि मामला संज्ञान में है और पुलिस गहनता से जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतका की सास ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ है, जिसकी वजह से यह घटना हुई। पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आरोपियों की भूमिका स्पष्ट करने का प्रयास कर रही है।