हरभजन सिंह ने मारा पाकिस्तान के मुंह पर ‘तमाचा’, चैंपियंस ट्रॉफी पर हो गई जमकर लड़ाई

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पाकिस्तान में होना है लेकिन अभी से इस टूर्नामेंट को लेकर बवाल मचा हुआ है. सारा बवाल ये है कि क्या टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी? वैसे इस सवाल का जवाब टीम इंडिया के फैंस जानते ही हैं. बीसीसीआई भारत सरकार की इजाजत के बिना ये कदम नहीं उठाएगी और टीम इंडिया का पड़ोसी मुल्क में नहीं जाना लगभग तय है. रिपोर्ट्स हैं कि बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल की मांग कर दी है जिसके तहत टीम इंडिया अपने मैच पाकिस्तान की बजाए श्रीलंका या दुबई में खेलना चाहती है. ये खबर सामने आने के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह इस मुद्दे पर पाकिस्तानी पत्रकारों और पूर्व खिलाड़ियों से भिड़ गए.

हरभजन सिंह को आ गया गुस्सा

पाकिस्तानी चैनल पर हरभजन सिंह बतौर गेस्ट जुड़े हुए थे. एंकर ने उनसे सवाल किया कि क्या टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं आएगी, जबकि बड़ी-बड़ी टीमों ने हाल ही में पाकिस्तान का दौरा किया है. तो इसपर हरभजन सिंह ने साफ कह दिया कि टीम इंडिया बिल्कुल पाकिस्तान नहीं आएगी. हरभजन ने कहा कि टीम इंडिया को पाकिस्तान की जरूरत नहीं है. हरभजन सिंह ने कहा कि अगर आप लोग टीम इंडिया के बिना बच पाएंगे तो आप करिए जो करना है.

भारत को बाहर करने की अफवाह

बता दें पाकिस्तानी मीडिया में ऐसी खबर फैली हुई है कि अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं आती है तो टीम इंडिया की जगह श्रीलंका इस टूर्नामेंट में खेल सकती है. हरभजन सिंह इसी बात पर पाकिस्तानी पत्रकारों पर हमला बोल रहे थे. बता दें एशिया कप के मुद्दे पर भी ऐसी लड़ाई हो चुकी है. पिछले एशिया कप में टीम इंडिया ने अपने मुकाबले श्रीलंका में खेले थे और उस टूर्नामेंट को टीम इंडिया ने जीता भी था. अब अगर आप चैंपियंस ट्रॉफी में भी ऐसा ही होते देखें तो चौंकिएगा नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here