बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश के जेवर में भारत की छठी सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। यह इकाई एचसीएल और फॉक्सकॉन के संयुक्त उपक्रम के रूप में विकसित होगी।
भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत अब तक पांच इकाइयों को मंजूरी मिल चुकी है, जहां निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इनमें से एक इकाई में इस साल उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।
नोएडा में बनेगी सबसे छोटी सेमीकंडक्टर चिप
इससे पहले मंगलवार को जापानी कंपनी रेनेसास ने भारत में सेमीकंडक्टर चिप निर्माण के दो केंद्रों की शुरुआत की। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नोएडा और बेंगलुरु में कंपनी के नए सेमीकंडक्टर डिजाइन केंद्रों का उद्घाटन किया।
रेनेसास भारत में दुनिया की सबसे छोटी 3 नैनोमीटर सेमीकंडक्टर चिप का निर्माण करेगी। मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस डिजाइन सेंटर का उद्घाटन देश में एक समृद्ध सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को मिलेगा बल
भारत में सेमीकंडक्टर डिजाइन केंद्रों के विकास को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार सक्रिय रूप से प्रोत्साहन दे रही है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह पहल देश में मौजूद प्रतिभा का पूरा उपयोग करने के उद्देश्य से की जा रही है। इससे सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को और मजबूती मिलेगी।