कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह खुद संसद की कार्यवाही नहीं चलने देना चाहती। उन्होंने कहा कि जब विपक्षी नेता सदन में अपनी बात रखना चाहते हैं, तब उन्हें बोलने से रोका जाता है। प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी ने अन्य विपक्षी सांसदों के साथ मिलकर बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया।
मीडिया से बातचीत में प्रियंका गांधी ने कहा, “हम बार-बार चर्चा की मांग कर रहे हैं, लेकिन सत्ता पक्ष टालमटोल कर रहा है। पिछली बार मैंने खुद देखा कि सरकार की ओर से जानबूझकर हंगामा किया गया, ताकि विपक्ष को प्रतिक्रिया देने पर मजबूर किया जा सके और सदन की कार्यवाही बाधित हो।”
उन्होंने आगे कहा कि यदि सरकार को यही तरीका लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा लगता है, तो यह चिंता का विषय है।
इस बीच, विपक्ष ‘ऑपरेशन सिंदूर’, पहलगाम आतंकी हमला और बिहार में मतदाता सूची की पुनरावलोकन प्रक्रिया जैसे मुद्दों पर संसद में चर्चा की मांग कर रहा है। जहां सरकार अगले सप्ताह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा का आश्वासन दे चुकी है, वहीं विपक्ष बिहार मुद्दे को तत्काल उठाने की मांग पर अड़ा हुआ है।
इसी को लेकर आज भी विपक्षी दलों ने संसद परिसर में विरोध दर्ज कराया। इस प्रदर्शन में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई प्रमुख विपक्षी नेता शामिल हुए।