राष्ट्रपति ने की राज्यपालों की नियुक्ति: असीम घोष को हरियाणा, कविंदर गुप्ता को लद्दाख की कमान

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन की ओर से सोमवार को हरियाणा और गोवा के नए राज्यपालों के साथ-साथ लद्दाख के उपराज्यपाल की नियुक्ति की गई। इसके तहत वरिष्ठ भाजपा नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता को लद्दाख का नया उपराज्यपाल बनाया गया है। वहीं, प्रोफेसर असीम कुमार घोष को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री पुसापति अशोक गजपति राजू को गोवा के राज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लद्दाख के मौजूदा उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इन सभी नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय कुमार सिंह की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई।

कविंद्र गुप्ता की नियुक्ति का विशेष महत्व
जम्मू-कश्मीर भाजपा के कद्दावर नेता रहे कविंद्र गुप्ता को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए लद्दाख भेजा गया है। उन्हें क्षेत्र की राजनीति, भूगोल और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि की गहरी समझ मानी जाती है, क्योंकि 2019 से पहले लद्दाख जम्मू-कश्मीर का ही हिस्सा था। उपमुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहे गुप्ता अब प्रशासनिक भूमिका में लद्दाख में अपनी सेवाएं देंगे।

हरियाणा में असीम घोष ने ली बंडारू दत्तात्रेय की जगह
हरियाणा के राज्यपाल पद से बंडारू दत्तात्रेय की विदाई हो गई है, जो वर्ष 2021 से यह जिम्मेदारी निभा रहे थे। उनकी जगह अब प्रोफेसर असीम कुमार घोष को नियुक्त किया गया है। हालांकि, दत्तात्रेय की आगे की भूमिका को लेकर फिलहाल कोई घोषणा नहीं की गई है।

गजपति राजू को गोवा की जिम्मेदारी, गठबंधन राजनीति में अहम संकेत
तेलुगु देशम पार्टी से जुड़े गजपति राजू को गोवा के राज्यपाल के रूप में चुना जाना एक अहम राजनीतिक संकेत माना जा रहा है। यह पहला मौका है जब भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने किसी सहयोगी दल के नेता को राज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी है। अब तक यह जिम्मेदारी या तो भाजपा नेताओं या सैन्य पृष्ठभूमि से आने वाले व्यक्तियों को दी जाती रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here