राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना: कहा- ‘मेक इन इंडिया’ नहीं, असेंबल इंडिया चल रहा है


लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि देश में मेक इन इंडिया के नाम पर असली निर्माण नहीं, सिर्फ असेंबली हो रही है।

राहुल गांधी ने वीडियो में कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ का नाम बदलकर ‘असेंबल इंडिया’ रख देना चाहिए क्योंकि ज़्यादातर प्रोडक्ट्स के कलपुर्जे विदेशों से आते हैं और यहां केवल उन्हें जोड़ा जाता है। उन्होंने कहा कि रोज़गार, विकास और आत्मनिर्भर भारत जैसी बातें महज़ भाषणों तक सीमित रह गई हैं।

इस वीडियो में राहुल गांधी का पिछले सप्ताह ग्रेटर नोएडा स्थित एक टेलीविजन निर्माण इकाई का दौरा भी दिखाया गया है, जहां प्रतिदिन 20,000 से अधिक टीवी तैयार किए जाते हैं।

राहुल ने लिखा, “क्या आप जानते हैं कि भारत में बनने वाले ज़्यादातर टेलीविज़नों के करीब 80 प्रतिशत पुर्ज़े चीन से आते हैं? iPhone से लेकर टीवी तक — भारत में सिर्फ असेंबली हो रही है, असली निर्माण नहीं।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि छोटे उद्योगपति उत्पादन करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें न तो सरकारी नीति का लाभ मिलता है और न ही पर्याप्त समर्थन। उल्टा उन पर भारी टैक्स और बड़े कॉरपोरेट घरानों का दबाव बना रहता है, जिससे देश का उद्योग प्रभावित हो रहा है।

राहुल गांधी ने ज़ोर दिया कि जब तक भारत उत्पादन के स्तर पर आत्मनिर्भर नहीं बनता, तब तक मेक इन इंडिया, विकास और रोजगार जैसे मुद्दे भाषणों से आगे नहीं बढ़ पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को ‘असेंबली लाइन’ से निकलकर वास्तविक निर्माण शक्ति बनने की दिशा में कदम बढ़ाने होंगे, ताकि वह चीन को चुनौती दे सके।

राहुल गांधी पहले भी विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का दौरा कर चुके हैं और ऐसे वीडियो के माध्यम से सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here