राहुल गांधी जल्द जारी करेंगे 48 लोकसभा सीटों की धांधली की वोटर लिस्ट

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वोट चोरी से जुड़े आरोपों को लेकर 48 लोकसभा सीटों की वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ी का आंकड़ा जल्द सार्वजनिक करेंगे। कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी यह डेटा 7-8 हिस्सों में बांटकर क्रमशः जारी करेंगे। इससे पहले उन्होंने कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट जारी कर चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप लगाया था। उसी प्रकार अब राहुल गांधी 48 और लोकसभा सीटों की वोटर लिस्ट के विवरण क्रमबद्ध रूप से प्रस्तुत करेंगे।

वोट चोरी और चुनाव सुधार संबंधी मांगों को लेकर विपक्षी सांसदों ने सोमवार को एकजुटता दिखाई। राहुल गांधी के नेतृत्व में लगभग 300 विपक्षी सांसदों ने चुनाव आयोग तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी नेताओं को अस्थायी रूप से हिरासत में लिया गया, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। इस दौरान सांसदों ने ‘वोट चोरी बंद करो’ और ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसे नारे लगाए।

चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के आरोप

कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि कई नाम एक ही वोटर के दर्ज हैं और कुछ लोगों ने दोहरी वोटिंग भी की है। खासकर कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा सीट पर उन्होंने 1 लाख से अधिक वोट चोरी होने का दावा किया था, जिसमें एक महिला ने दो बार मतदान किया।

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस

राहुल गांधी के आरोपों के बाद कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने उन्हें नोटिस जारी किया। नोटिस में राहुल से उन सबूतों और दस्तावेजों की मांग की गई है, जिनके आधार पर उन्होंने महिला द्वारा दो बार वोट देने का दावा किया था। चुनाव अधिकारी ने कहा कि ये दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएं ताकि मामले की पूरी जांच की जा सके।

राहुल गांधी का बयान

राहुल गांधी ने इसे संविधान की रक्षा और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत की लड़ाई बताया। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि वोटर लिस्ट साफ और सही हो। राहुल ने यह भी कहा कि वोट चोरी के खिलाफ उनका अभियान अब व्यापक जन आंदोलन का रूप ले चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here