पीओके क्यों नहीं लिया गया… कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछे 4 सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात आठ बजे भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के बाद देश को संबोधित किया। इसके बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी से चार प्रमुख सवाल पूछे हैं।

कांग्रेस के चार सवाल

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट करते हुए चार सवाल उठाए:

  1. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जिम्मेदार कहां हैं?
  2. अमेरिका के दबाव में सीजफायर क्यों किया गया?
  3. पाकिस्तान की गिरफ्त में मौजूद बीएसएफ जवान पूर्णम साहू की रिहाई कब होगी?
  4. पूरा देश और विपक्ष आपके साथ था, फिर पीओके पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

ट्रंप के बयान पर सवाल

सुप्रिया श्रीनेत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ट्रंप बार-बार दावा कर रहे हैं कि सीजफायर उनकी मध्यस्थता से हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि व्यापार का हवाला देकर भारत को धमकाया गया। सुप्रिया ने पूछा कि जब भारतीय सेना पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दे रही थी, तब सीजफायर क्यों किया गया?

अमेरिका की मध्यस्थता पर उठे सवाल

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, ट्रंप के खुलासों के बाद फीका पड़ गया। उन्होंने पूछा कि क्या भारत ने अमेरिका की मध्यस्थता को स्वीकार कर लिया है? क्या दोनों देशों के बीच बातचीत के लिए किसी तटस्थ स्थल पर सहमति बनी है?

प्रधानमंत्री से बैठक की मांग

जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री से सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ तत्काल बैठक बुलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सिर्फ कुछ पंक्तियां बोलना पर्याप्त नहीं है, बल्कि सतर्क कूटनीति और सामूहिक संकल्प की आवश्यकता है।

पीएम मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि भारत किसी भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने साफ किया कि आतंकवाद और उसके समर्थक सरकारों के बीच कोई भेदभाव नहीं होगा। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की सभी महिलाओं को समर्पित करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक प्रहार जारी रहेगा।

सीजफायर पर मोदी का रुख

पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत-पाकिस्तान के बीच अगर बातचीत होगी, तो सिर्फ आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर होगी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद, व्यापार और वार्ता एक साथ नहीं चल सकते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here