दिल्ली में सीएम सरमा की असम के एनडीए सांसदों संग बैठक, मांगे सुझाव

असम भी उन राज्यों में शामिल है जहां पर अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपनी सत्ता बचाए रखने की कोशिश में जुट गई है. राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आज राज्य के एनडीए सांसदों से मुलाकात की. सरमा ने सांसदों से राज्य के लिए काम को लेकर सुझाव भी मांगे हैं.

मुलाकात के दौरान सीएम सरमा ने राज्य से संबंधित अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की और संसद में प्रासंगिक मुद्दों को उठाने के लिए उनकी सराहना भी की. बैठक के बाद जारी बयान के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को बुलाई गई बैठक में, मुख्यमंत्री ने एनडीए सांसदों के साथ असम में विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य में विकास की गति को और तेज करने के लिए अपनी ऊर्जा को कैसे चैनलाइज किया जाए, इस पर भी विस्तार से मंथन किया गया.

राज्य में विकास कार्य को लेकर फीडबैक

मुख्यमंत्री सरमा ने भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा करने के अलावा सांसदों से राज्य में विकास कार्य को लेकर फीडबैक भी लिया. जारी बयान में यह भी कहा गया कि सांसदों से जनता के लिए और क्या-क्या किया जा सकता है, इस पर भी सुझाव मांगे गए.

बैठक के बाद सीएम सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “नई दिल्ली में असम के प्रतिष्ठित एनडीए सांसदों के साथ एक शानदार बैठक हुई. वे राष्ट्रीय राजधानी में हमारे लोगों के मुद्दों को उठाने में सराहनीय काम कर रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “हमने इस बात पर भी गंभीर चर्चा की कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में असम की प्रगति को गति देने के लिए अपने सामूहिक प्रयासों को कैसे बेहतर ढंग से समन्वित कर सकते हैं.” मुख्यमंत्री सरकार के साथ बैठक में शामिल होने वाले सांसदों में दिलीप सैकिया, कामाख्या प्रसाद तासा, भुवनेश्वर कलिता, प्रदान बरुआ, बीरेंद्र प्रसाद बैश्य और पबित्रा मार्गेरिटा हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here