दिल्ली में कांस्टेबल से भिड़े बदमाश, मुठभेड़ के बाद तीन आरोपी दबोचे गए

दक्षिणी जिले के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मालवीय नगर थाने में तैनात एक कांस्टेबल रात के समय मोटरसाइकिल से गश्त पर था। इसी दौरान उसने तीन लोगों को संदिग्ध अवस्था में एक बाइक पर बैठे देखा। सिपाही को देखकर वे भागने लगे, जिस पर उसने उनका पीछा किया।

भागते हुए बदमाशों की बाइक हौजखास इलाके की सीरीफोर्ट रोड पर फिसल गई। जब सिपाही उन्हें पकड़ने पहुंचा, तो उन्होंने उस पर लोहे की रॉड से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके जवाब में सिपाही ने आत्मरक्षा में गोली चला दी, जिससे एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलने पर अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये तीनों दिल्ली में चोरी की नीयत से घूम रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here