नई दिल्ली: लाल किले के पास हाल ही में हुए बम धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है। पुलिस अब संदिग्ध वाहन और पार्किंग स्थलों पर विशेष निगरानी रख रही है।
नई दिल्ली रेंज के ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार ने बताया कि धमाके में कार का इस्तेमाल किए जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। इसके चलते पुलिस ने हर ऐसे वाहन की पहचान शुरू कर दी है, जो लंबे समय तक किसी सार्वजनिक स्थान पर खड़ा है। टीमें गाड़ियों के नंबर और मालिकों की जानकारी जुटाकर पूछताछ कर रही हैं।
उपायुक्त ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों जैसे बाजार, मेट्रो स्टेशन, ऑफिस कॉम्प्लेक्स और सरकारी भवनों के आसपास खड़ी कारों पर विशेष नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि कई वाहन मालिक अपनी गाड़ियां घंटों तक बिना सूचना के सार्वजनिक स्थानों पर छोड़ देते हैं, जिससे सुरक्षा खतरे बढ़ जाते हैं।
पुलिस अब प्राथमिकता उन वाहनों को दे रही है जिनके नंबर पुराने हैं, लंबे समय से एक ही जगह खड़े हैं, या जिनके मालिकों तक तुरंत संपर्क नहीं हो पा रहा। स्थानीय थानों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्र की पार्किंग डेटा अपडेट रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करें।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी गाड़ियां निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही खड़ी करें, लंबे समय तक वाहन न छोड़ें और जांच में सहयोग दें। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह कड़ाई शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है और आगामी दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा।