अगले कुछ दिनों तक नीलांचल एक्सप्रेस (12875) से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि, इसके मार्ग में बदलाव किया जा रहा है। मार्ग बदले जाने से कई यात्रियों को अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए अन्य विकल्पों का सहारा लेना होगा।

Neelachal Express के रूट में क्यों किया बदलाव?

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ मंडल में मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ और जंघई रेलवे स्टेशन के बीच में संरक्षा कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है।

इस कारण इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी। पुरी से आनंद विहार टर्मिनल आने वाली नीलांचल एक्सप्रेस (Neelachal Express) के मार्ग में भी बदलाव किया गया है।

वहीं, 21, 23 और 25 मार्च को यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर-प्रयागराज जंक्शन-कानपुर सेंट्रल के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल आएगी। पहले इसे जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ जंक्शन के रास्ते चलाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है।मार्ग बदले जाने से यात्रियों को अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए नजदीकी स्टेशन पर उतरकर अन्य विकल्प का सहारा लेना होगा। ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई अन्य ट्रेनों की आवाजाही बाधित होगी। इससे ट्रेनें देरी हो सकती हैं।

मुजफ्फरपुर -आनंद विहार टर्मिनल विशेष ट्रेन

05203 नंबर की विशेष ट्रेन 10 से 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार व बृहस्पतिवार को मुजफ्फरपुर से दोपहर डेढ़ बजे चलकर अगले दिन सुबह छह बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।वापसी में 11 मार्च से एक अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 9.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। रास्ते में यह हाजीपुर, सोनपुर, पाटलीपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और गोविंदपुरी में रुकेगी।