बाहरी-उत्तरी जिले के खेड़ा खुर्द गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। खेलते समय तीन वर्षीय निकुंज खुले मेनहोल में जा गिरा। सूचना मिलते ही पुलिस और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंच गए। बड़े पैमाने पर खोजबीन की जा रही है, लेकिन अब तक बच्चे का पता नहीं चल पाया है।
बचाव दल ने सीवर लाइन में फंसे बच्चे को ढूंढने के लिए गली को अर्थ मूवर मशीन से तोड़ना शुरू कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, निकुंज खेलते-खेलते अचानक उस मेनहोल में गिरा, जिसे संभवतः बिना ढक्कन के छोड़ दिया गया था।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि खुले मेनहोल से पहले भी कई बार खतरा पैदा हुआ, लेकिन इसे बंद करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
घटनास्थल पर मौजूद परिजन और ग्रामीण निकुंज की सकुशल वापसी के लिए दुआ कर रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और बचाव कार्य में सहयोग करने की अपील की है, जबकि राहत दल बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयासों में जुटा है।