पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया है। इसी बीच, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई तेज हो गई है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र से एक और पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले हिसार से यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अब तक यह चौथी गिरफ्तारी है।
कुरुक्षेत्र में जासूस की गिरफ्तारी
हिसार एसटीएफ ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में कुरुक्षेत्र से हरकीरत सिंह नामक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार युवक पाकिस्तान जाने वाले लोगों को वीजा दिलाने में मदद करता था। संलिप्तता की पुष्टि होने पर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से जुड़ा
हरकीरत सिंह हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से जुड़ा हुआ है। वह कुरुक्षेत्र के श्रद्धालुओं को पाकिस्तान के सिख धार्मिक स्थलों के लिए वीजा दिलाने में सहायता करता था। पुलिस का मानना है कि इसी दौरान वह पाकिस्तानी दूतावास के संपर्क में आया और वहीं से जासूसी नेटवर्क में शामिल होने की आशंका है।
पाकिस्तानी एंबेसी से कनेक्शन
जांच में पता चला है कि हरकीरत सिंह पाकिस्तानी एंबेसी के संपर्क में था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उससे जुड़े अन्य संदिग्धों की भी तलाश जारी है। देश के भीतर छिपे जासूसों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा।