जिला कांगड़ा और चंबा की सीमा पर तुनुहट्टी के पास आज सुबह पांच बजे एक कार दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है एक व्‍यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्‍पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस चौकी बकलोह के तहत तुनुहट्टी में पैट्रोल पंप के समीप यह हादसा पेश आया। हादसे की सूचना मिलने के बाद एएसआइ प्रदीप की अगुवाई में पुलिस चौकी बकलोह की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया, जबकि घायलों को उपचार के लिए हरिगिरी अस्पताल कमलाड़ी में भर्ती करवाया गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग हरिद्वार से लौट रहे थे। इस दौरान तुनुहट्टी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे का शिकार हुए लोग तीसा से बताए जा रहे हैं। हादसे में करीब 40 साल की उम्र के दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं, जिनको उपचार के लिए हरिगिरी अस्पताल कमलाड़ी में भर्ती करवाया गया है।

अस्पताल में दम तोड़ने वाले व्यक्ति की पहचान भगेईकोठी के संदरोता निवासी बुद्धि सिंह पुत्र सिंगी राम तथा 55 वर्षीय सिंगी राम पुत्र बैंसू राम के रूप में हुई है। घायल हुई महिलाओं की पहचान संदरोता निवासी 76 वर्षीय लच्छी देवी पत्नी बैंसु राम तथा बिरमू देवी पत्नी सिंगी राम के रूप में हुई है। कार नंबर एचपी 44, 4311 हादसे का शिकार हुई है।