हिमाचल: सीएम जयराम ठाकुर ने थुनाग पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को मंडी जिले के थुनाग पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री बाढ़ प्रभावितों से मिले और उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार प्रभावितों साथ है। सरकार की ओर से प्रभावितों को हर संभव सहायता मुहैया करवाई जाएगी। अभी खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। ऐसे में खतरे वाले स्थानों को खाली कर लोग सुरक्षित जगह जाएं। मुख्यमंत्री बाढ़ के कारण थुनाग बाजार में सड़क पर आए मलबे और कीचड़ के बीच गाड़ी छोड़कर निरीक्षण के लिए पैदल ही निकले।

उन्होंने थुनाग के पूरे बाजार का पैदल निरीक्षण किया। हर क्षतिग्रसत दुकान और मकान का जायजा लिया। प्रभावितों से मिलकर बात की और उन्हें हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को बाजार से मलबा हटाने के कार्य में और तेजी लाने को कहा।

गौरतलब है कि 19 अगस्त को हुई भारी बारिश के कारण चिट्टी नाले में आई बाढ़ से थुनाग बाजार में पानी और मलबा भर जाने से कई दुकानों, घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा था। आधा से ज्यादा बाजार तबाह हुआ है। करीब 60 दुकानों व घरों में मलबा भर गया।  प्रशासन ने सरकार की ओर से प्रभावितों को फौरी राहत के तौर पर 3.92 लाख रुपये की सहायता दी गइग् है। मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को राहत और पुनर्वास के लिए सरकार की ओर से और सहायता प्रदान कराने की बात कही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here