मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक में महिलाओं को हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों में किराये में 50 प्रतिशत छूट देने पर मुहर लग सकती है। इससे सरकार पर 60 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।
हिमाचल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चंबा में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में इसकी घोषणा की थी। उनकी तरफ से हिमाचल दिवस के अवसर पर की अन्य घोषणाओं को भी स्वीकृति प्रदान की जा सकती है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे सभी परिवारों से पानी का कोई बिल न लेने की घोषणा को स्वीकृति दी जा सकती है, जिससे सरकार पर 30 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने पहली जुलाई से सभी विद्युत उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक जीरो बिल की सुविधा प्रदान करने की घोषणा भी की है। इस विषय पर भी चर्चा की जा सकती है। इस निर्णय से प्रदेश के 11.5 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को 250 करोड़ रुपये के लाभ प्रदान किए जाएंगे।
इससे पहले हुई मंत्रिमंडल की बैठक में विधायकों के अपना आयकर (इनकम टैक्स) स्वयं भरने संबंधी निर्णय लिया गया था। हालांकि इस विषय पर उसी स्थिति में चर्चा होगी, यदि विधि विभाग से इसकी फाइल स्वीकृत होगी। मंत्रिमंडल बैठक में सरकारी नौकरियों का पिटारा भी खुल सकता है।