हिमाचल: विधानसभा पर खालिस्तानी झंडा लगाने के बाद हाई अलर्ट पर पुलिस

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के गेट के बाहर खालिस्तान का झंडा लगाने को लेकर हिमाचल प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस ने अंतराज्यीय सीमा से लगी सभी सीमाओं को सील कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के डीजीपी ने पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है एडीजीपी-सीआईडी, डीआईजी रेंज और जिला एसपी को हिमाचल से लगी सभी सीमाओं को सील करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस को होटल और सराय की जांच करने का भी आदेश दिया गया है।

इसके अलावा डीजीपी ने स्पेशल सिक्योरिटी यूनिट, बम निरोधक दस्ता और क्विक रिएक्शन टीम को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है। इन्हें बस स्टेशनों, टाउन, सरकारी इमारतों और राष्ट्रीय इमारतों की सुरक्षा पुख्ता करने का आदेश दिया गया है।

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा गेट पर खालिस्तानी झंडा लगाने को लेकर पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है उसमें मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर गुरपतवंत सिंह पन्नू का नाम है। गुरपतवंत सिख फॉर जस्टिस का सदस्य है। पुलिस ने इस मामले में दर्ज एफआईआर में धारा 153ए, 153बी, के अलावा यूएपीए की धारा 13 भी लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here