रविवार रात आशादेवी-अंबोटा सड़क पर पंजाब नंबर की स्कॉर्पियो (गाड़ी नंबर पीबी 02 ईएक्स 8090) एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सौभाग्य से गाड़ी पेड़ से टकराकर रुकी, वरना खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था। गाड़ी में पंजाब के तरनतारन जिले के चार लोग सवार थे। पुलिस ने आरोप लगाया है कि गाड़ी चालक ने शराब पी रखी थी और उनके पास पंजाब की लाइसेंसी पिस्टल भी थी।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक इंचार्ज घनश्याम शर्मा और एसएचओ सनी गुलेरिया समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को तत्काल सिविल अस्पताल गगरेट ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई। जांच में चालक के साथी से .45 बोर की पिस्टल और दो मैगजीन बरामद हुईं, जिनमें से एक मैगजीन खाली और दूसरी में नौ कारतूस थे।

पुलिस ने आगे बताया कि गाड़ी में सवार सुखदेव सिंह, रछपाल सिंह, गुरलाल सिंह और गुरजीत सिंह गांव बाण तारा सिंह, तरनतारन के निवासी हैं। इनमें से किसी के पास पंजाब की लाइसेंसी पिस्टल थी, जिसे पंजाब के बाहर ले जाना गैरकानूनी है। हिमाचल प्रदेश का ड्राइविंग लाइसेंस न होने और हथियार रखने के कारण गगरेट पुलिस ने चारों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और लापरवाही से गाड़ी चलाने के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि आरोपियों के हथियार लेकर आने की वजह की जांच जारी है।