हिमाचल जहरीली शराब प्रकरण: एसआईटी द्वारा 13 व्यक्ति गिरफ्तार

मंडी में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत के मामले में एसआईटी ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शराब की अवैध फैक्टरी चलाने के आरोपी प्रवीण कुमार, दो कारीगर पुष्पेंद्र व सन्नी, फार्मूला देने वाला एके त्रिपाठी, स्प्रिट सप्लायर सागर सैनी को गिरफ्तार किया गया है। अब तक इस मामले में 13 की गिरफ्तारी हो चुकी है।

54 वर्षीय अलोक कुमार त्रिपार्टी गांधी नगर, फ्रंट आफ कोतवाली उन्नाव, जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। सागर सैनी बेहरा एनक्लेव पश्चिम विहार नई दिल्ली का निवासी है। प्रवीण कुमार निवासी पनयाला गांव जिला हमीरपुर, पुष्पेंद्र और सन्नी निवासी भवानीगढ़ी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। डीआइजी मधुसूदन ने यह जानकारी दी।। बता दें कि जहरीली शराब पीने से सुंदरनगर क्षेत्र के सात लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा बीस लोग जहरीली शराब पीकर बीमार पड़ गए, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। 

आरोपियों ने शराब की अवैध फैक्टरी लगाकर उत्पादन शुरू कर दिया था। शराब में इथेनाल की जगह मिथेनाल मिला दिया, जिस कारण सात लोगों की मौत हो गई। इन्होंने वीआरवी फूल्स नाम से नकली शराब बनाकर बाजार में उतार दी। शराब की खेप मंडी सहित जिला कांगड़ा व हमीरपुर में भी सप्लाई हुई है। इस कारण पुलिस अब जगह-जगह दबिश देकर इस नकली शराब की खेप को नष्ट करने में लगी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here