मोदी कैबिनेट: हिमाचल ट्रैफिक, तिरुपति मंदिर और सिंचाई को मिलेगी राहत

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी. बैठक में पीएम कृषि सिंचाई योजना में एक उप-योजना को कैबिनेट की मंजूरी दी गई. प्रेशराइज्ड पाइप से सप्लाई की मंजूरी दी गई. इसके तहत बड़ी नहर से छोटी नहर में पानी ले जाने के लिए कच्ची नहर की जगह और खेत में ले जाने के लिए प्रेशराइज्ड पाइप इस्तेमाल होगा, क्योंकि इससे पानी बचेगा. इसके लिए 78 pilot project चलाया जाएगा, जिसमें 80000 किसान शामिल होंगे. इसकी लागत 1600 करोड़ रुपए की होगी. इस योजना के लागू होने से पानी के हर बूंद का सही इस्तेमाल सही समय पर होगा.

कैबिनेट की बैठक में तिरुपति कटपडी रेल लाईन की डबलिंग को मंजूरी दी गई. 1332 करोड़ रूपए की लागत लगेगी. यह तिरुपति बालाजी मंदिर, कालाहस्ती शिव मंदिर, चंद्रगिरी किला को जोड़ेगा. इसके साथ ही 6 लेन जिरकपुर बायपास को 1878 करोड़ रुपए की लागत के साथ मंजूरी दी गई. यह 19.2 किलोमीटर लंबा है. इससे हिमाचल के ट्रैफिक को सुगम बनाएगा, जिरकपुर पंचकुला का ट्रैफिक कम होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here