संजौली स्थित मस्जिद में हुए अवैध निर्माण के खिलाफ 11 सितंबर को हुए प्रदर्शन में पत्थरबाजी करने वाले लोगों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। पुलिस के मुताबिक वीडियोग्राफी और ड्रोन से मिले सुबूत के आधार पर अब तक 70 लोगों की पहचान हो गई है। मौके से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर लगातार ऐसे लोगों की पहचान हो रही है। पुलिस इस मामले की जांच में डंप डाटा का भी इस्तेमाल कर रही है। इसकी मदद से प्रदर्शन में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक सबसे पहले पत्थरबाजी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इनसे पूछताछ के आधार पर मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस का दावा है कि प्रदर्शनकारी मस्जिद तक पहुंचने की कोशिश में थे लेकिन पुलिस ने सैकड़ों लोगों की भीड़ को इससे पहले ही रोक लिया। पुलिस ने मामले में धारा 163 का उल्लंघन करने और भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 और सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किए हैं।