राजधानी शिमला से धर्मशाला के लिए रवाना हुई एक बस घनाहट्टी के पास अचानक सड़क से उतर गई। बस में लगभग 34 यात्री सवार थे। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। शिमला आईएसबीटी से सुबह 9:40 बजे धर्मशाला के लिए प्रस्थान करने वाली बस लगभग 10:30 बजे घनाहट्टी पहुंची, तभी ब्रेक फेल होने की वजह से बस सड़क किनारे खड़ी हो गई। ड्राइवर की सावधानी और समय पर प्रतिक्रिया की वजह से किसी को चोट नहीं आई।

वहीं, चिंतपूर्णी दर्शन के लिए अमृतसर से रवाना हुए श्रद्धालुओं की थार गाड़ी रविवार सुबह तलवाड़ा बाईपास पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सुबह करीब 5:00 बजे गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चार श्रद्धालु घायल हुए, जिनकी पहचान मोहित (19), ऋतिक (21), सुमित (18) और कमल दास बरसाना (36) के रूप में हुई। सभी घायल अमृतसर के निवासी हैं।

घायलों को स्थानीय लोगों और 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों की चोटें मामूली हैं और उनकी स्थिति स्थिर है। कमल दास बरसाना ने बताया कि यह माता श्री चिंतपूर्णी की कृपा है कि उनकी जान बच गई।

सूचना मिलने के बाद चिंतपूर्णी पुलिस थाने के एएसआई राजेश कुमार और उनकी टीम मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू कार्य में मदद की। दुर्घटनाग्रस्त थार गाड़ी को क्रेन की सहायता से खाई से बाहर निकाला गया।