मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को वाकनाघाट स्थित बाहरा विवि में नियामक आयोग द्वारा आयोजित समारोह ज्वाइंट प्लेसमेंट ड्राइव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। कंडाघाट के वाकनाघाट स्थित बाहरा विश्वविद्यालय में आने से पहले वाकनाघाट सब्जी मंडी के पास विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचे देवभूमि स्वर्ण संगठन और देवभूमि क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ता काले झंडे लेकर मुख्यमंत्री के सामने विरोध प्रदर्शन करने के लिए खड़े थे। मुख्यमंत्री का काफिला आने से पहले ही पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और उसके बाद बस में बिठाकर कंडाघाट थाने ले जाया गया।