नशामुक्त भारत की दिशा में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल और काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक बड़े गिरोह को पकड़ते हुए 40 किलो उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन जब्त की गई है।

पुलिस ने मोगा जिले से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो इस हेरोइन खेप को पंजाब के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करने की फिराक में थे। बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस को विश्वसनीय इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर यह ऑपरेशन किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों को यह खेप एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के निर्देश पर दी गई थी।

गिरफ्तार आरोपियों में मोगा जिले के कोट इसे खां क्षेत्र के निवासी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि हेरोइन को अलग-अलग जिलों के ठिकानों पर पहुंचाने की योजना थी। फिलहाल आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और उनके सम्पर्कों की जांच भी हो रही है।

पुलिस नेटवर्क के अन्य संपर्कों और सीमा पार तस्करी के पहलुओं की भी जांच की जा रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। इस मामले में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि राज्य में नशा तस्करी पर लगातार कार्रवाई की जाएगी और ऐसे गिरोहों पर सख्त नजर रखी जाएगी।