श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 328 स्वरूप के गायब होने के मामले में चल रही जांच के दौरान बुधवार को विशेष जांच टीम (SIT) ने श्री अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के आवास पर जाकर उनसे लंबी बातचीत की।

एसआईटी की अगुवाई एसपी जगतप्रीत सिंह कर रहे हैं। पुलिस ने अब तक इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 16 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की गहनता और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए हर पहलू की पूरी तरह जांच की जा रही है। ज्ञानी हरप्रीत सिंह से भी सहयोग लिया जा रहा है ताकि सभी तथ्य स्पष्ट हो सकें और गायब स्वरूप से जुड़े रहस्य उजागर हो सकें।

एसपी जगतप्रीत सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जांच आगे बढ़ने के साथ और गिरफ्तारी की संभावना है। पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।