बिजनौर। गांव मोहड़ा निवासी 24 साल के हर्षिल की शाहजहांपुर की श्रीराम शुगर मिल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव किराये के कमरे में फंदे से लटका मिला। हर्षिल चीनी मिल में इंजीनियर था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच करने मांग की है।
दादा ऋषिपाल सिंह ने बताया कि हर्षित दो बहनों का इकलौता भाई था। डेढ़ साल पहले ही उसकी शाहजहांपुर की श्रीराम शुगर मिल में इंजीनियर के पद पर नौकरी लगी थी। हाल में उसका प्रमोशन भी हुआ था। मगर, स्टाफ के कुछ लोग प्रमोशन के बाद से रंजिश रखने लगे थे।
बताया कि सोमवार की रात्रि 8.30 बजे हर्षिल की अपने पिता रवेंद्र और माता ममता से फोन पर बात हुई। सवेरे चार बजे उसके रूम पार्टनर का फोन आया कि हर्षिल की तबीयत अचानक खराब हो गई है। पिता रवेंद्र भी बाराबंकी में चीनी मिल में नौकरी करते हैं।
सूचना मिलते ही परिजन शाहजहांपुर पहुंचे तो पुलिस छत से लगे फंदे पर लटके हर्षिल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी थी। आरोप है कि पुलिस और मिल प्रशासन हर्षिल की मौत के सही कारणों के बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं।
परिजन बोले, मार डाला हमारे हर्षित को
दादा ऋषिपाल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पौत्र का शव मंगलवार देर रात करीब 11.30 बजे गांव पहुंचा। बिजनौर बैराज पर अंतिम संस्कार के लिए शव को चिता में रखने के बाद कपड़ा हटा कर देखा तो उनके होश उड़ गए। शरीर पर अनेक स्थानों पर चाकू के जख्म थे। हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे पर लटका दिया गया था। परिजनों ने शांहजहांपुर पुलिस प्रशासन से घटना की गहराई से जांच करने मांग की है।