नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) लोकेश एम. को राज्य सरकार ने हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया है। वह साथ ही नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक भी थे। जानकारी के मुताबिक, इस कदम के पीछे कारण मेट्रो रेल कारपोरेशन के नव वर्ष के कैलेंडर में लोकेश एम. की फोटो छपने का मामला है।
इससे पहले, राज्य सरकार ने नोएडा के विशेष कार्याधिकारी (OSD) महेंद्र प्रसाद को भी हटाकर प्रतीक्षारत किया था। वह मेट्रो रेल कारपोरेशन के कार्यकारी निदेशक के पद पर तैनात थे। विवाद का कारण यह था कि कैलेंडर में CEO और OSD दोनों की तस्वीरें छपी थीं। लोकेश एम. की तस्वीर में वह गिटार बजाते हुए दिखाई दे रहे थे।
कैलेंडर के विमोचन के बाद मामले पर हंगामा होने पर, लोकेश एम. ने महेंद्र प्रसाद को कार्यकारी निदेशक के पद से हटा दिया था। इसके बाद यह मामला शासन के संज्ञान में आया और दोनों आईएएस अधिकारियों को प्रतीक्षारत कर दिया गया।