गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में जर्जर सड़कों से परेशान करीब डेढ़ लाख से अधिक निवासियों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने दो जोनल प्लान रोड के निर्माण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ा दी है। इस काम के लिए किसानों से जमीन खरीदने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और अधिकारियों के अनुसार तीन महीने के भीतर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
जीडीए 24 मीटर चौड़ी “हम-तुम रोड” और 18 मीटर चौड़े “बंधा-नूरनगर मार्ग” के लिए जमीन अधिग्रहण करेगा। मोरटा और भोवापुर गांवों के किसानों से लगभग 52,400 वर्ग मीटर जमीन खरीदने पर सहमति बन चुकी है। इसमें मोरटा गांव के 46 गाटा और भोवापुर गांव के पांच गाटा शामिल हैं। अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी।
हम-तुम रोड पर कई हाईराइज सोसायटी स्थित हैं, जहां लोग 2014 से रह रहे हैं, लेकिन सड़क निर्माण नहीं हो पाया है। वर्षा के दौरान मिट्टी बह जाने के कारण गहरे गड्ढ़े और कीचड़ की समस्या से लोगों का आवागमन मुश्किल हो जाता है। इन गड्ढ़ों में वाहन फंस जाने पर क्रेन मंगानी पड़ती है।
अधिकारियों के मुताबिक नई सड़कें क्षेत्र में बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराएंगी। इससे राजनगर एक्सटेंशन का जाम कम होगा और आउटर रिंग रोड तक वैकल्पिक मार्ग खुलेंगे। सड़क निर्माण से विकास कार्यों में तेजी आएगी और राजस्व में वृद्धि होने पर अन्य सड़कों के निर्माण का भी मार्ग आसान होगा।