गाजियाबाद नगर निगम के टेंपो ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कैला भट्टा वार्ड नंबर 93 में नगर निगम के टेंपो चालक ने एक बच्ची को कुचल दिया। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है।बच्ची को अभी संतोष अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बच्ची को किस तरह से टेंपो चालक ने कुचल दिया।
जानकारी के मुताबिक, कैला भट्टा के इस्लाम नगर में दो साल की बच्ची एलिना दोपहर के 12 बजे अपनी बहन के साथ घर के बाहर खड़ी थी। तभी नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के चालक ने बच्ची को टक्कर मारकर गाड़ी ऊपर से उतार दी। चालक मौके से फरार हो गया।