मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र में एनएच-34 के पास एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक 70 वर्षीय बुजुर्ग पर एक एमए छात्रा को व्हाट्सएप के माध्यम से अश्लील वीडियो और आपत्तिजनक संदेश भेजने का आरोप है। छात्रा के अनुसार, आरोपी वीडियो भेजने के बाद मैसेज भी करता था, जिसमें पूछता था कि “कैसी लगीं।”

छात्रा की परेशानी बढ़ने पर उसने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिन्होंने सोमवार सुबह आरोपी के घर जाकर मामले की जांच करने की कोशिश की। परिजनों के अनुसार, बुजुर्ग ने बाहर आने से इनकार कर दिया और कहा कि “जो करना है, कर लो।”

आरोपी फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) से सेवानिवृत्त बताया गया है और अपने परिवार के साथ पड़ोस में रहता है। छात्रा ने बताया कि शुरुआत में उसने सोचा कि वीडियो गलती से भेजा गया होगा, लेकिन बाद में यह लगातार दोहराया गया और साथ में आपत्तिजनक मैसेज भी भेजे गए।

इस परिजन पुलिस के पास पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और छात्रा का मोबाइल जांच के लिए प्राप्त किया। मोबाइल की जांच में आरोपी के नंबर से भेजे गए अश्लील वीडियो और मैसेज की पुष्टि हुई, जबकि छात्रा की ओर से कोई जवाब नहीं था।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बुजुर्ग के बेटे को भी हिरासत में लिया। गंगानगर थाना में पीड़ित छात्रा के पिता ने लिखित तहरीर दी है। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी वर्तमान में हिरासत में है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।