मुजफ्फरनगर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल की ओर से गांधी कॉलोनी स्थित वर्मा पार्क के चौधरी चरण सिंह भवन में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रातःकाल हवन और विचार गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और क्षेत्रवासी शामिल हुए।
कार्यक्रम का आयोजन रालोद युवा नेता मोहित मलिक के नेतृत्व में किया गया, जबकि संचालन पार्टी के प्रदेश महासचिव पंडित उमादत्त शर्मा ने किया। हवन के उपरांत आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने चौधरी चरण सिंह के जीवन, उनके सिद्धांतों और किसानों तथा ग्रामीण भारत के लिए किए गए योगदान पर प्रकाश डाला।
मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सोमपाल प्रधान ने कहा कि चौधरी चरण सिंह का पूरा जीवन किसानों, मजदूरों और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए समर्पित रहा। पूर्व मंत्री सूरत सिंह वर्मा, प्रदेश महासचिव रामनिवास पाल, वरिष्ठ रालोद नेता सुधीर भारतीय, युधिष्ठिर पहलवान, विकास कादियान और आशीष बालियान ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
विचार गोष्ठी में उपस्थित सैकड़ों लोगों ने चौधरी चरण सिंह के सिद्धांतों पर चलकर राष्ट्र सेवा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस मौके पर विचार मंच के अध्यक्ष यशपाल सिंह, सुंदर पाल सिंह, बाबू रमेश, चौधरी चरण सिंह भवन के प्रबंधक सतबीर सिंह, प्रबंधक सतबीर प्रधान, अमित पीनना, यशपाल सिंह मेघाखेड़ी सहित अन्य पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में युवा नेता मोहित मलिक ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया।