मुजफ्फरनगर: थाना ककरौली क्षेत्र के गांव चौरावाला में अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। किसानों सतेन्द्र, भूपेंद्र और अरविंद ने पुलिस को बताया कि उनके ट्यूबवैल के कमरे की दीवार तोड़कर बिजली केबल, स्टार्टर और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया। विशेष रूप से अरविंद की ट्यूबवैल से तीन बोरे यूरिया, ऑयल पंप सेट और बिजली केबल गायब हो गए।

इसके अलावा, गांव के कूड़ा संग्रह केंद्र से भी चोरों ने इन्वर्टर, बैट्री, विद्युत झटका मशीन और केबल सहित अन्य महत्वपूर्ण सामान चोरी किया।

ग्राम सचिव योगेश कुमार ने बताया कि इस चोरी से ग्राम पंचायत को काफी नुकसान हुआ है। वहीं, ग्राम प्रधान सर्वेश उर्फ वीरू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।