बिजनौर। पठानपुरा में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने वीडियो बनाया। युवक ने किरतपुर निवासी पत्नी और सास पर जबरन एक वर्ष पूर्व प्रेमजाल में फंसाकर जबरन निकाह कराने का आरोप लगाया। नगर के मोहल्ला पठानपुरा निवासी नवेद खां (20) ने शुक्रवार रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। नवेद ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाकर वायरल किया।

वीडियो में किरतपुर निवासी पत्नी और सास पर ब्लैकमेलिंग करने, गन पॉइंट पर एक वर्ष पूर्व निकाह के लिए मजबूर करने और उससे लाखों रुपये की धनराशि समय-समय पर वसूल करने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राहुल कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा और जांच शुरू कर दी। मृतक नवेद के संबंधी नाहिद खां पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में आरोप लगाया गया कि युवती ने नवेद को प्रेम प्रसंग में फंसाया। फिर युवती और उसकी मां ने निकाह करने के लिए दबाव डाला। इसके बाद उसने युवती से निकाह किया।

शादी के बाद कभी भी उसकी पत्नी ससुराल नहीं आई। आरोप है कि युवती की मां नवेद के मछली बाजार स्थित सिलाई मशीन प्रतिष्ठान पर आकर उसे धमका कर अकसर हजारों रुपये वसूलकर ले जाती थी। करीब 10 लाख रुपये दोनों मां-बेटी उससे जबरन ले चुकी हैं। इसके बावजूद नवेद से ब्लैकमेलिंग जारी थी। परेशान होकर नवेद ने आत्महत्या कर ली। सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।