तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद में स्थित अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास तक जाने वाली सड़क का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर रखने का प्रस्ताव पेश किया है। यह सुझाव तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट के दौरान सामने आया, जिसे लेकर राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।

‘डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू’ का प्रस्ताव

सीएम रेड्डी का कहना है कि हैदराबाद की इस सड़क का नाम बदलकर ‘डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू’ रखा जाए। यदि यह प्रस्ताव मंजूर होता है, तो यह पहली बार होगा जब किसी अन्य देश में अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति के नाम पर किसी सड़क का नामकरण होगा।
हैदराबाद में पहले भी शहर के विकास में योगदान देने वाली वैश्विक कंपनियों और प्रमुख हस्तियों के नाम पर सड़कों का नाम रखा गया है। उदाहरण के तौर पर ‘गूगल स्ट्रीट’, ‘माइक्रोसॉफ्ट रोड’ और ‘विप्रो जंक्शन’ इसी परंपरा का हिस्सा हैं।

विपक्ष का तंज, राजनीतिक विवाद तेज

मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव ने विपक्ष खासकर भाजपा को आक्रामक कर दिया है।
तेलंगाना भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि राज्य सरकार नाम बदलने को लेकर इतनी उत्सुक है तो पहले हैदराबाद का नाम बदलकर ‘भाग्यनगर’ कर देना चाहिए।
सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि जहाँ एक तरफ कुछ नेता अपने जीवित रहते ही एआई से बनी मूर्तियों का प्रचार करने में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर रेवंत रेड्डी केवल चर्चाओं में बने रहने के लिए स्थानों के नाम बदलने को तरजीह दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविक मुद्दों पर सवाल उठाने का काम केवल भाजपा कर रही है।