अलीगढ़ जिले के खैर थाना क्षेत्र स्थित के-ब्लॉक कॉलोनी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। राष्ट्रीय विद्यालय में कक्षा 8 की छात्रा ने कथित रूप से शिक्षिका की प्रताड़ना से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने छात्रा को खैर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल और फिर एएमयू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। छात्रा की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

पीड़िता की मां स्नेह कुमारी का आरोप है कि उनकी 14 वर्षीय बेटी हिमांशी को स्कूल की एक शिक्षिका पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी। छात्रा ने इस बारे में परिवार को जानकारी दी थी। गुरुवार को उसका भाई गुस्से में स्कूल पहुंचा और उसे घर ले आया। घर लौटने के बाद हिमांशी ने कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया।

परिजनों ने छात्रा को तुरंत खैर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे मलखान सिंह जिला अस्पताल भेजा गया। वहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिमांशी की मां, जो पति की मृत्यु के बाद अकेले तीन बच्चों की परवरिश कर रही हैं, ने शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अब उनकी एकमात्र चिंता बेटी की जान बचाने की है। डॉक्टरों के अनुसार छात्रा को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।