अलीगढ़ के जवां थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया भोजपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपनी 22 दिन की नवजात बेटी को इसलिए जान से मार दिया क्योंकि वह तीसरी संतान के रूप में भी बेटी ही थी। आरोप है कि महिला ने बच्ची को तंबाकू पाउडर खिलाकर उसकी हत्या कर दी।

घटना की जानकारी पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित पति की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दफनाई गई बच्ची के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराने के लिए मजिस्ट्रेट से अनुमति मांगी है।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार महिला नगीना देवी गढ़िया भोजपुर निवासी यवनेश की पत्नी है। खुलासा तब हुआ जब 1 अगस्त को यवनेश ने अपनी पत्नी से बच्ची की मौत के बारे में पूछा। नगीना ने स्वीकार किया कि तीसरी बार बेटी होने के चलते उसने बच्ची को तंबाकू पाउडर खिलाया जिससे उसकी मौत हो गई।

यवनेश ने बताया कि उसकी शादी 12 अप्रैल 2019 को नगीना से हुई थी। पहले से दो बेटियां मुदिता और कौशिकी हैं। आठ जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जवां में तीसरी बेटी यशिका का जन्म हुआ था। नगीना इस बार भी बेटी होने से खुश नहीं थी।

यवनेश के अनुसार, 30 जुलाई को जब घर के अन्य सदस्य बाहर गए थे और दोपहर में लौटे, तो उन्होंने देखा कि यशिका की हालत खराब थी—शरीर ठंडा और रंग नीला पड़ चुका था। डॉक्टर के पास ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था।

सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि महिला ने आरोप स्वीकार कर लिया है और उसे जेल भेजा जा चुका है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके लिए मजिस्ट्रेट से अनुमति ली जा रही है। इस संबंध में जिलाधिकारी को भी सूचित किया गया है।