त्योहारों का मौसम मुरादाबाद के बाजारों में रौनक लेकर आया है। शनिवार सुबह से ही शहर के प्रमुख बाजारों गंज, टाउनहॉल, जीएमडी रोड, अमरोहा गेट, मंडी चौक, बुध बाजार, लाइनपार, नवीन नगर, हरथला और मझोला में खरीदारी का ताँता लगा हुआ है। दुकानों के बाहर अस्थायी स्टॉल और सजावटी रोशनी ने पूरे शहर को जगमगा दिया है।

व्यापारियों के अनुसार इस बार धनतेरस और दीवाली के दौरान कुल कारोबार ₹750 करोड़ से अधिक होने की संभावना है। सराफा, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कपड़ा और बर्तन के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है।

सोने-चांदी की मांग में बढ़ोतरी
सराफा बाजार में चांदी के सिक्के (10, 20 और 50 ग्राम) और सोने के गहनों की खास मांग है। मंडी चौक सराफा कमेटी के कोषाध्यक्ष उपेंद्र अग्रवाल के मुताबिक बाजार में प्रतिदिन ₹15–16 करोड़ का कारोबार हो रहा है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल में तेजी
टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन और मोबाइल फोन की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। कार शोरूम में ग्राहकों की आवाजाही बढ़ी है और दिवाली पर नई गाड़ियों की डिलीवरी के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

मिठाई, ग्रोसरी और बर्तन बाजार भी सक्रिय
व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव सुप्रीत खन्ना ने बताया कि मिठाई, सूखे मेवे और ग्रोसरी में करीब ₹80 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है। बर्तन व्यापारियों का अनुमान है कि ₹90–110 करोड़ तक का कारोबार हो सकता है।

देशी उत्पादों की बढ़ती लोकप्रियता
ग्राहक अब भारतीय ब्रांडों की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं। दुकानों को रोशनी और सजावट से सजाया गया है ताकि त्योहार का माहौल और बढ़ सके।

अनुमानित कारोबार (दीपोत्सव)

  • ऑटोमोबाइल: ₹250 करोड़

  • सराफा: ₹150 करोड़

  • बर्तन: ₹90–110 करोड़

  • इलेक्ट्रॉनिक्स: ₹80–90 करोड़

  • मिठाई और सूखे मेवे: ₹70–80 करोड़

  • कपड़ा: ₹70–80 करोड़

स्मार्ट टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन और रसोई उपकरण के कॉम्बो पैक लोगों में लोकप्रिय हैं। सराफा बाजार में सोने-चांदी के सिक्के, गणेश-लक्ष्मी और अन्य मूर्तियों की भी विशेष मांग देखी जा रही है।

दो साल बाद मुरादाबाद के बाजारों में फिर से त्योहार की रौनक लौट आई है और व्यापारी इस सीजन में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद कर रहे हैं।

— सुनील अग्रवाल, महानगर महामंत्री, संयुक्त व्यापार मंडल, यूपी
— अरविंद अग्रवाल “जॉनी”, प्रदेश अध्यक्ष, संयुक्त व्यापार मंडल, यूपी