मुजफ्फरनगर। फिल्म अभिनेता नवाजुदीन सिद्दीकी के भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी ने बुढ़ाना रालोद विधायक राजपाल बालियान पर मानहानि करने का आरोप लगाया हैं। वह शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। मगर, कार्यालय में एसएसपी के न होने पर वापस चले गए।
बुढ़ाना थाना क्षेत्र के काजीवाड़ा निवासी अयाजुद्दीन सिद्दीकी ने कुछ दिन पहले बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान को तलाश कर लाने वाले को 51 रुपये देने की घोषणा की थी। इस टिप्पणी के बाद रालोद विधायक राजपाल बालियान ने भी एक बयान जारी कर अयाजुद्दीन पर 14 अगस्त को उनके घर आकर एक लाख रुपये उधार मांगना बताया था। रुपये देने से मना करने पर अयाजुद्दीन द्वारा उक्त पोस्ट डालने की बात कही थी ।
बुधवार को अयाजुद्दीन ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर विधायक पर मानहानि का आरोप लगाया। कहा कि वे विधायक पर मानहानि का रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आए है। इस दौरान एसएसपी अपने कार्यालय में नही थे। इव पर अयाजुद्दीन वापस चले गए।