मुजफ्फरनगर। शहर पालिका सीट से अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाली भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप और सपा की प्रत्याशी लवली शर्मा करोड़पति हैं। यही नहीं लवली शर्मा के पास मीनाक्षी से ज्यादा गहने हैं। दोनों के नाम करोड़ों रुपये की संपत्ति है। मीनाक्षी स्वरूप कृषि भूमि की मालकिन भी हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में दोनों प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है। नई मंडी क्षेत्र के मोहल्ला पटेलनगर निवासी 51 वर्षीय मीनाक्षी स्वरूप पत्नी गौरव स्वरूप ने मेरठ के आरजी डिग्री कॉलेज से एमए तक की पढ़ाई की है। उनके नाम न तो कोई वाहन है और न ही कोई शस्त्र लाइसेंस है। उनके पास एक लाख 725 रुपये नकद है, जबकि इंडियन बैंक में तीन लाख 96 हजार 661 रुपये जमा है।
इसके अलावा यूनियन बैंक में 14 हजार 114 रुपये जमा हैं। सीबीआईपीएल में 66 लाख 60 हजार व डीआईपीएल में 59 लाख 97 हजार 959 व इनवेस्टमेंट ऑफ शेयर में 27 लाख 40 हजार 2500 रुपये के बॉन्ड व शेयर है। पीपीएफ खाते में 18 लाख 89 हजार 786 रुपये की पॉलिसी है। मीनाक्षी के पास 350 ग्राम सोने के जेवरात है, जिनकी कीमत 21 लाख रुपये है। उनके पास 77 लाख 400 की अन्य परिसम्पत्तियां है। उनके पास कुल 27 करोड़ 59 लाख 99 हजार 796 रुपये है। ग्राम सरवट में लगभग दो करोड़ की कृषि योग्य भूमि भी है। इसके अलावा भोपा रोड पर 18 लाख रुपये की कीमत का एक प्लाॅट और द्वारिका सिटी में एक करोड़ की कीमत का प्लाॅट है। इसके अलावा पटेलनगर में लगभग एक करोड़ की कीमत का मकान व नोएडा के सेक्टर 121 में 1.25 करोड़ रुपये का फ्लैट है।
सपा प्रत्याशी लवली शर्मा पत्नी राकेश शर्मा के पास दो लाख रुपये की नकदी है, जबकि एसबीआई में तीन लाख रुपये व यूनियन बैंक में पांच लाख रुपये जमा है। एसबीआई में 12 हजार रुपये जमा है। लवली शर्मा के पास एक किलो सोना -चांदी के जेवरात है, जिनकी कीमती 27.81 लाख रुपये है। इस प्रकार उनके पास कुल नकदी, बैंक में जमा धन व जेवरात को लेकर 93 लाख 98 हजार रुपये की संपत्ति है। इसके अलावा अंकित विहार में 200 वर्ग गर्ज का मकान है, जिसकी कीमती 70 लाख रुपये है।
लवली शर्मा के नाम पचैंडा बाईपास पर 2132 वर्ग मीटर का एक प्लाट है, जिसकी बाजारी कीमती 1.11 करोड़ रुपये है। इस प्रकार लवली शर्मा के पास दो करोड़ 81 लाख रुपये की कीमत के मकान व प्लाट है। लवली शर्मा सामान्य ग्रहणी है। लवली शर्मा के पति राकेश शर्मा के नाम एक स्कार्पियो है, जिसकी कीमत 27 लाख रुपये है, जबकि 100 ग्राम सोने के जेवरात है। राकेश शर्मा के पास तीन लाख रुपये की नकदी है, जबकि यूनियन बैंक में 27 लाख रुपये जमा है।