मुजफ्फरनगर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान गुरुवार देर रात एक सांड़ सोगवारों के बीच घुस आया। सांड़ के बीच जुलूस दौड़ लगाने से अफरा-तफरी मच गई। बावजूद मातमी अंजुमन ने नोहख्वानी और सीनाजनी जारी रखी। अंजुमन वॉलिएंटर्स ने सांड़ को खदेड़कर मातमी हल्के से बाहर निकाल दिया। अंजुमन के जिम्मेदारों ने किसी भी साजिश से इनकार किया है। 1 दिन पहले रात के समय जुलूस के दौरान ही 'जय श्रीराम' के नारे लगाए जाने से असहज स्थिति पैदा हो गई थी।
मुजफ्फरनगर में मोहर्रम के जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हो रहे हैं। बुधवार शाम को शहर के गढ़ी गोरवान से माध्यमिक जुलूस रवाना हुआ था। देर रात में जुलूस जब शिव चौक पर पहुंचा था तो हिंदूवादी संगठन से जुड़े कुछ लोगों ने नारेबाजी की थी। जिससे पुलिस प्रशासन के लिए भी असहज स्थिति पैदा हो गई थी।
जुलूस को आनन-फानन में आगे बढ़ाया गया था। गुरुवार देर रात 8 मोहर्रम के जुलूस में शिव चौक के समीप फिर से खलल पड़ने की आशंका पैदा हो गई। मातमी अंजुमन नोहख्वानी करते हुए आगे बढ़ रही थी। या हुसैन या हुसैन की आवाज से आसमान गूंज रहा था। पुलिस प्रशासन अलर्ट था और भारी फोर्स मुस्तैद था। इसी दौरान एक आवारा सांड़ जुलूस में घुस गया।
सोगवारों के बीच दौड़ने लगा सांड़
सांड़ ने सोगवारो के बीच दौड़ लगा दी। बावजूद मातम जारी रहा। अंजुमन के वोलिएंटर्स ने जुलूस के बीच में घुसे सांड़ को बाहर निकाला। मुफ्ती जुल्फिकार ने जुलूस के बीच में सांड़ घुसने की घटना के पीछे किसी भी साजिश से इनकार किया। कहा की एक बार फिर मोहब्बत जीत गई और नफरत हार गई। 8 मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।