मुजफ्फरनगर। शाहपुर रोड से पीनना जाने वाले मार्ग पर मंगलवार की दोपहर बाइक सवार बदमाश और शहर कोतवाली पुलिस में मुठभेड़ हो गई। बघरा निवासी हिस्ट्रीशीटर बदमाश फैजान पैर में गोली लगने पर घायल हो गया। उससे तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद हुई हैं। उसके खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। 
सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह की टीम ने घेराबंदी की तो बदमाश अपनी बाइक सड़क पर छोड़ कर गन्ने के खेत में जा घुसा। जवाबी कार्रवाई में वह पुलिस की गोली पैर में लगने पर घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर तमंचा व कारतूस कब्जे में ले लिया। उसकी बाइक भी बरामद कर ली।

सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल बदमाश पर हत्या डकैती सहित विभिन्न धाराओं के डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे यूपी के गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में दर्ज हैं। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं। वह वर्तमान में न्याजुपुरा में रहता था। उसके खिलाफ मुठभेड़ का मुकदमा दर्ज किया जा रहा हैं।