मुजफ्फरनगर पुलिस ने 4 साल से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश को दबोच लिया। बदमाश को 23 बटालियन पीएसी मुरादाबाद के पास से गिरफ्तार किया गया। सीओ खतौली डॉ रविशंकर ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर फरार चल रहे इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूट के मामले में थाना खतौली से वांछित चल राय बदमाश मुरादाबाद में ही छिपकर रहा है। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापामारी करते हुए 23 बटालियन पीएसी मुरादाबाद के पास से अरविन्द पुत्र कुंवरपाल निवासी आर्दश नगर कालोनी थाना सिविल लाईन जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया।

बदमाश पर चार मुकदमे दर्ज
खतौली पुलिस ने बदमाश की गिरफ्तारी पर 10 हज़ार का इनाम रखा हुआ था। दबोचे गए बदमाश पर चार मुकदमे दर्ज हैं। सीओ खतौली डॉ रविशंकर ने बताया कि बदमाश का चालान किया जा रहा है।खबरें और भी हैं...