बुढ़ाना। जाति प्रमाण-पत्र निर्गत नहीं किए जाने से नाराज कोरी समाज लोगों ने उप-जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। लोगों ने ज्ञापन एसडीएम अरुण कुमार को दिया।

अधिवक्ता अनिल कुमार व दिनेश कुमार ने बताया कि प्रमुख सचिव द्वारा कोरी समाज के जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने के आदेश किए गए हैं। आदेश के बाद भी कोरी समाज के जाति प्रमाण-पत्र तहसील मुख्यालय पर जारी नहीं किए जा रहे है। जाति प्रमाण-पत्र न बनने से उनके बच्चों को प्रवेश नहीं मिल रहा है। विभिन्न नौकरियों में जाति प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होती है।

उप-जिलाधिकारी ने कहा कि उनका ज्ञापन उचित माध्यम से मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा। इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में अनिल कुमार, दिनेश कुमार, अंकुश, देशपाल, रामअवतार, रामकुमार, विशेष, संतराम, जगपाल, राहुल, रोबिन व मांगेराम मौजूद रहे।