भोपा। अंग्रेजी जमाने की खंडहर बिल्डिंग की दीवारों पर पब्लिक हेल्थ सेंटर बनाए जाने की शिकायत मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने निरीक्षण किया।

बता दें कि भोपा में पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर हो चुकी थी। इसलिए उसे खाली छोड़ा गया था। अब पुराने स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर बिल्डिंग के लिंटर आदि को तोड़ कर पुरानी दीवारों पर ही पब्लिक हेल्थ सेंटर बनाया जा रहा है। इसकी शिकायत जब जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल तक पहुंची तो शनिवार को उन्होंने मामले में संबंधित अधिकारियों से वार्ता करते हुए निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी से भी बात करेंगे। मोरना के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अर्जुन सिंह का कहना है कि यह निर्माण कार्य यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है। पुरानी नींव और दीवारों पर ही बिल्डिंग खड़ा करने के विभाग के आदेश है।