बुढ़ाना। भैसाना चीनी मिल पर धरनारत किसानों के बीच चीनी मिल के अधिकारी पहुंचे। उन्होंने कहा कि चीनी बेचकर किसानों का भुगतान किया गया है।

भाकियू कार्यकर्ता 30 मई से भैसाना चीनी मिल के गेट पर धरने पर बैठे है। तीन जुलाई को गन्ना समिति के सचिव बीके राय ने धरनास्थल पर किसानों को बताया था कि चीनी मिल के अधिकारियों ने धरने के दौरान पांच करोड़ रुपये की अतिरिक्त चीनी बेच दी है। बृहस्पतिवार को चीनी मिल के उपाध्यक्ष जंग बहादुर तोमर और गन्ना प्रबंधक शिवकुमार त्यागी धरनास्थल पर पहुंचे। कहा कि इस रकम का भुगतान किसानों को दिया है। ने यह भी बताया है कि दी गई सूची के अनुसार किसानों को भुगतान दिया जा रहा है।

भाकियू पदाधिकारी अनुज बालियान और संजीव पंवार ने किसानों से छिपाकर चीनी बेचने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी सभी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, धरना जारी रहेगा। धरनास्थल पर विकास त्यागी, इसरार, राजबीर सिंह, नीटू, सोबीर, विपिन, धीरसिंह, चरणसिंह, अनिल व अजीत मौजूद रहे।