मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव बरवाला निवासी परिवार ने एसएसपी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। पीड़ित विधवा महिला सुदेश ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग उसके बच्चों के साथ आए दिन मारपीट करते हैं। उन्हें लगातार धमकी भी देते है।
आरोप है कि सोमवार को उसका बेटा अनुज सुबह के समय अपने काम पर जा रहा था। तभी उसे पड़ोसियों ने बीच रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट की। इसमें अनुज को काफी चोट भी आई, जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्हें आरोपियों से हर वक्त जान का खतरा बना रहता है। अब गांव से पलायन करने को भी मजबूर हो गए है। पीड़ित परिवार ने एसएसपी संजीव सुमन से कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस मौके पर अनुज, सतीश, ज्ञानसिंह, चमन, मोनू, सुदेश, पितमो, ममता, मीनू आदि मौजूद रहीं।