मुजफ्फरनगर। परिवार कल्याण कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले के छह गांवों में नए स्वास्थ्य केंद्र विकसित करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इन केंद्रों के निर्माण पर कुल 1.82 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। परियोजना के लिए पहली किस्त के रूप में प्रति केंद्र 15.21 लाख रुपये जारी किए जा चुके हैं।

एसीएमओ एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि छह स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य प्रगति पर है और इसकी जिम्मेदारी यूपी प्रॉजेक्ट्स कॉरपोरेशन को सौंपी गई है। प्रत्येक केंद्र के लिए 30.42 लाख रुपये की स्वीकृत राशि निर्धारित है। उन्होंने बताया कि निर्माण की शुरुआती जरूरतों को पूरा करने के लिए कुल 91.26 लाख रुपये आबंटित कर दिए गए हैं।

डॉ. कुमार के अनुसार, नए स्वास्थ्य केंद्र तैयार होने से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आएगा और परिवार कल्याण से जुड़ी सुविधाएं लोगों को उनके गांव में ही उपलब्ध होंगी।