मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार की सुबह हरिद्वार से जयपुर जा रही डबल डेकर एसी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा सांड़ को बचाने के चक्कर में हुआ। चार यात्री घायल हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद दूसरी बस से यात्रियों को जयपुर के लिए रवाना किया गया।

हादसा बृहस्पतिवार की सुबह छह बजे भोपा पुल से पहले हुआ। सांड़ को बचाने के चक्कर में बस पलट गई। बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार मच गई। आसपास केे लोग मदद के लिए दौड़े। सूचना पर एसडीएम सदर परमानंद झा और सीओ सदर हिमांशु गौरव मौके पर पहुंचे। बस में सवार 42 यात्रियों को बाहर निकाला गया। हादसे में चार यात्रियों को चोट आई, जिन्हें अस्पताल में भेजा गया। चिकित्सकों ने उपचार के बाद चारों को छुट्टी दे दी।

एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि एक अन्य बस के माध्यम से सभी यात्रियों को दिल्ली आईएसबीटी भेजा गया है। क्षतिग्रस्त बस को क्रेन के माध्यम से बागोवाली पुलिस चौकी में खड़ा कराया गया है।