मुजफ्फरनगर एसएसपी के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत थाना बुढ़ाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गांव जौला के समीप बंद काल्‍हू से अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए। पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। निकाय चुनाव के मद्देनजर अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ा जाना पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

बन्द पड़े कोल्हू पर छापेमारी

एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एसएसपी संजीव सुमन ने पुलिस को हथियार तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया था। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक बुढ़ाना ने फोर्स के साथ ग्राम जौला-कुरालसी रास्ते पर बन्द पड़े कोल्हू पर छापेमारी करते हुए वहां से अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वहां से एक बदमाश को गिरफ्तार किया। इस दौरान भारी मात्रा में बने-अध बने अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

पैसा कमाने के लिए बना रहा था अवैध हथियार

एसपी देहात के अनुसार गिरफ्तार बदमाश की पहचान मशरूर पुत्र सलामू निवासी ग्राम जौला थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने जानकारी दी कि वह बन्द पड़े कोल्हू में अवैध रूप से शस्त्र निर्माण कर रहा था। जिससे निर्मित शस्त्रों को बेचकर धन लाभ अर्जित कर सके।

भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

एसपी देहात के अनुसार फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए। जिनमें 2 देशी बन्दूक12 बोर, 1 बन्दूक 315 बोर और 1 पोनिया 12 बोर तथा 5 तमंचे 315 बोर शामिल है। जबकि 3 तमंचे 12 बोर, 6 अधबने तमंचे और हथियार बनाने का दूसरा सामान तथा उपकरण बरामद हुए हैं।